2025 honda sP 125 हो गयी लॉन्च ,जानें कीमत, फीचर्स और क्या है नया

2025 Honda SP125 (होंडा SP125) को भारतीय बाजार में 91,771 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर हौंडा ने लॉन्च किया है। होंडा SP125 को अब आगामी OBD2B नियमों का पालन करने के लिए अपडेट किया गया है। इस दोपहिया वाहन में एक नया डिजाइन और नए जोड़े गए एडवांस फीचर्स भी हैं। जो इसे अपने कम्पेटेटर के साथ प्रतिस्पर्धा में मजबूत बने रहने में मदद करते हैं।

2025 honda sP 125 फीचर्स

इंजन125 cc
पावर10.7bhp
टार्क10.9Nm
कर्ब वेट116 किलोग्राम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी11.2 लीटर
कीमत९२ हजार से १ लाख तक

लाजवाब डिज़ाइन और फीचेर्स

लुक की बात करें तो, इसमें बदलाव के साथ कनेक्टिविटी फीचर्स अपडेट किए गए हैं। 2025 मॉडल में कई नए डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। इसमें नया टैंक कवर, क्रोम मफलर कवर और आकर्षक ग्राफिक्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इस बाइक में अब एलईडी हेडलैंप और टेललैंप भी ऑफर किए गए हैं।

नए OBD 2B उत्सर्जन नियमो के अनुसार इसके इंजन में किए गए बदलावों के बावजूद, ये इंजन 124cc, एयर-कूल्ड इंजन 10.7bhp और 10.9Nm का टॉर्क पैदा करनेकी क्षमता रखता है। यह यूनिट पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। हार्डवेयर पैकेज भी एडवांस और अच्छी क्वालिटी का है। यह 17-इंच के पहियों पर चलता है जो टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग द्वारा सस्पेंड किए जाते हैं। मोटरसाइकिल का वजन 116 किलोग्राम (कर्ब) है और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 11.2 लीटर है।

2025 honda sp 125
2025 honda sp 125

इंजन और पर्फोर्मस का कोई मुकाबला नहीं

पावरट्रेन को अपडेट किया गया है, इसमें अब नए OBD 2B उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपडेटेड 124cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10.7bhp की पावर और 10.9Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 2025 Honda SP 125 में 17-इंच के पहिए, सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फोर्क्स और ड्यूल स्प्रिंग्स देखने को मिलती है। नई SP 125 का वजन 116 किलोग्राम है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2-लीटर है।

होंडा एसपी 125 कलर

होंडा एसपी 125 में उपलब्ध अनेक रंगों में से अपना पसंदीदा रंग चुनें। देखें की कौन-सा कलर आपकी पर्सनालिटी को ज्यादा भाता है या रोजाना इस्तेमाल के लिए कौन-सा कलर आपके लिए बेहतर होगा। एसपी 125 कुल 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। लुकबुक देखें और अपने जरुरत के हिसाब से रंग चुनें।

फीचर्स से लैस है ये बाइक

होंडा ने डिजाइन के मामले में मोटरसाइकिल में थोड़े बदलाव किए हैं जिसमें फुल-एलईडी लाइटिंग के साथ शार्प फ्रंट एंड और टेल सेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोडसिंक ऐप कम्पैटिबिलिटी के साथ 4.2-इंच TFT स्क्रीन को शामिल करके टेक्नोलॉजी के मामले में और भी एडवांस हो गई है। राइडर अब इस स्क्रीन पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन एक्सेस कर सकते हैं। स्मार्ट TFT सिस्टमके साथ ये बाईक अब एडवांस और मॉडर्न फीचेर्स के साथ लाईस की गयी है।

इस नयी बाइक में कंपनी ने कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं क्या है। ग्राहकों को इसमें २ वैरिएंट्स मिलते है। बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक साथ और डिस्क बरअक्स के साथ।

Conclusion

होंडा ने भारत में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल SP 125 का 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। बाइक में OBD 2B नॉर्म्स के अनुरूप बदलाव के साथ-साथ कुछ दूसरे अपडेट भी किए गए हैं। कंपनी ने SP 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को 91,771 रुपये और डिस्क वर्जन को 1,00,284 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। बता दें कि जहां ड्रम ब्रेक वेरिएंट पहले से करीब 4,000 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, डिस्क वर्जन की कीमत में 8,816 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

यह OBD2B नियमों के अनुरूप है और बेहतर तकनीक, दमदार परफ़ॉर्मेंस और शानदार डिज़ाइन के साथ आती है। ये 2025 Honda sp 125 price 91,771 रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती क़ीमत पर पेश की गई यह बाइक 125cc सेग्मेंट में एक नई पहचान बनाने के लिए तैयार है।

ये बाइक 125cc सेगमेंट में ज्यादा फीचेर्स के साथ लॉन्च हुई है। कीमत के मामले में पुराने मॉडल और नए में सिर्फ 4000 से 8000 का डिफरेंस है। इसका सिंगल कैंडेर इंजन पहले ही ही तरह किफायती और दमदार है।

Leave a Comment