अब छोड़ो माइलेज की टेंशन.. स्प्लेंडर का ये वेरिएंट देगा 80 Kmpl का माइलेज

बाईक मैन्युफैक्चरिंग में जानी मानी कंपनी हीरो ने बेहत किफायती माइलेज और कीमत में हीरो स्प्लेंडर को लॉन्च किया था। तभी से फार्मर से लेकर ऑफिस जाने वाले सभी लोगो के पथ एक ही किफायती बाईक रहती थी और वो बाइक थी हीरो स्प्लेंडर। इसी क्रेज़ को देखते हुए हीरो ने नयी अडवांसमेंट्स के साथ और ज्यादा स्टाइलिश लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए नयी Hero Splendor Plus XTEC लॉन्च किया है। अगर आप नए साल के तोर पे नयी और किफायती बाइक लेना चाहते तो आप इस नयी स्प्लेंडर का जरूर विचार कीजिये।

सस्प्लेंडर ने देश के ग्राहकों के दिल में अपनी जगह पहलेही बनाई राखी है और साथ ही साथ लम्बे समय तक साथ देने का वादा भी बहुबी निभाया है। इसी वाडे को और मजबूत बनाने के लिए हीरो ने इस बाईक को और ज्यादा एडवांस बनाया है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC के फीचर्स

इंजन 97.2 सीसी
पावर 8.02 पीएस
टार्क 8.05 एनएम
वजन 112 kg
माइलेज 75 केएमपीएल
कीमत ८० हजार से ९० हजार तक

स्प्लेंडर क्या है ख़ास

Engine Integrated Braking SystemOdometer Digital
Speedometer DigitalFuel gauge
Tripmeter Digitalइमरजेंसी चार्जिंग ऑप्शन
Mobile Connectivity Bluetooth

नए स्प्लेंडर को कंपनी ने नया लुक दिया है। नए रूप के साथ साथ बाईक को नए आकर्षक रंगो में लॉन्च किया गया है। नए तरह के अलॉय व्हील्स के साथ गाडी का साइड प्रोफाइल और ओवरआल लुक और ज्यादा स्टाइलिश लगता है। नए LED हेडलैम्प्स की वजह से रात के समय बाईक चलने का अनुभव को और अपग्रेड किया है। नए हेडलैंप की वजह से अँधेरे में विजिबिलिटी को इम्प्रूव किया गया है। बाइक की सीट हमेशासे ही आरमदायी रही है। इसबार सीट के अर्गोनोमिक्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।

कैसा है इंजन का परफॉरमेंस

हीरो का वादा और स्प्लेंडर का परफॉर्मन्स इस पर कभी संदेह नहीं करते। वो हमेशा ही सही साबित होते है। अपने लम्बे समय तक लौ मेंटेनन्स कॉस्ट के साथ स्प्लेंडर हमेशा अपने ग्राहकों केलिए किफायती रहा है। इसी तरह किफायती मिलेग केलिए कंपनी ने इस नए मॉडल में 100 cc का इंजन दिया है जो 8.02 पीएस की पावर गेनेराते करने की क्षमता रखता है। साथ ही साथ कंपनी ने इस इंजन को और ज्यादा साइलेंट बनाया है। स्मूथ स्टार्ट के साथ अभी ये और भी साइलेंट फील होता है।

New Splendor plus XTEC के नए फीचर्स

फीचर्स के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी ने इस बाइक में एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें आपको फ्रंट में 130 mm ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर और रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर देखने को मिलता है। इसमें आपको 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबी दूरी की यात्रा करने में काफी मदद करता है। इसी के साथ आपको बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे। सीट भी और ज्यादा ार्मदायी बनाई गई है।

स्प्लेंडर का किफायती

स्प्लेंडर हमेशा से ही अपने किफायती अंदाज़ और पर्फोर्मस के लिया जाना जाता है। आसानी से अवेलेबल स्पेयर पार्ट्स और लौ मेंटेनन्स कॉस्ट इसे आंबे समय तक चलने वाली बाईक बनाते है। ये उन लोगो के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो किफायती , स्टाइलिश और हाई परफॉर्मन्स बाईक खरीदना चाहते है।  इसके नए लुक, दमदार इंजन और आधुनिक सुविधाएं इसे भारतीय सड़कों पर एक सच्चा राजा बनाती हैं।

Conclusion

Hero Splendor 2024 एक बेहतरीन विकल्प है उन लोगों के लिए जो एक विश्वसनीय, किफायती और स्टाइलिश मोटरसाइकिल की तलाश में हैं। इसके नए लुक, दमदार इंजन और आधुनिक सुविधाएं इसे भारतीय सड़कों पर एक सच्चा राजा बनाती हैं। यदि आप एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश में हैं जो Hero Splendor 2024 में कई आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं जो सवारी को और अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाती हैं। इनमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीटें, बेहतर सस्पेंशन सिस्टम और प्रभावी ब्रेक शामिल हैं। Hero Splendor हमेशा से ही अपने किफायती रखरखाव के लिए जाना जाता रहा है। आपको निराश न करे, तो हीरो स्प्लेंडर 2024 आपके लिए सही विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment