Hero ने लॉन्च की ऑफ-रोडिंग का बादशाह xpulse 200 4v pro dakar edition | 1.67 लाख में लॉन्च की धाकड़ बाईक

Hero xpulse 200 4v pro dakar edition
Hero xpulse 200 4v pro dakar edition

देश की जानी मानी बाईक कंपनी Hero ने एक जबरदस्त ऑफ-रोडिंग के दीवानो के लिए एक धाकड़ बाईक लॉन्च की है। Hero Motocorp ने आज Hero xpulse 200 4v pro dakar edition बाईक लॉन्च की है। इसमें डकार रैली से प्रेरित लिवरी, बेहतर सस्पेंशन, 270 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और तीन एबीएस मोड्स दिए गए हैं। इसकी बुकिंग 18 दिसंबर से शुरू कर दी गयी है। आइये जानते है इस बाईक की ख़ास फीचर्स के बारे में

क्या है खास नयी Hero xpulse में

इंजन 199.6 cc
टॉर्क 17.35 Nm
Kerb Weight161 Kg
Power19.16 PS
Mileage36 Kmpl
BrakesDouble Disc
Navigationturn-by-turn navigation
राइड मोड्स रोड, ऑफ-रोड और रैली

हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन प्रो वेरिएंट पर आधारित है और इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। स्पेशल एडिशन में फ्यूल टैंक पर नया डकार लोगो, बाइक ड्यून पर टकराने का सिल्हूट और लोकेशन कोऑर्डिनेट के साथ इसमें कुछ ऐसी चीजें हैं जो इसे एक पायदान ऊपर बैठाती है। साइड और टेल पैनल पर नए ग्राफिक्स भी हैं। ये वेरिएंट सिर्फ डकार रैली से प्रेरित है।

क्या है नया डकार एडिशन में

हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन में हैंडलबार राइजर के साथ अपडेटेड एर्गोनॉमिक्स दिया गया है। जो स्टैंडिंग राइडिंग स्टांस को बेहतर बनाता है। बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील्स के साथ डुअल-पर्पज टायर दिए गए हैं। XPulse 200 4V में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। हालांकि इसका इंजन दूसरे वेरिएंट जैसा ही है। नेविगेशन में टर्न बाय टर्न नेविगेशन का सपोर्ट मिलता है।

इंजन और पावर

हीरो एक्सपल्स 200 4V प्रो डकार एडिशन में 199.6 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 18.9 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 17.35 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने की शमता रखता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। उम्मीद है कि कुछ ही हफ्तों में इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

डकार रैली 2025 में हीरो मोटोस्पोर्ट्स की टीम रैली

हीरो XPulse 200 4V प्रो डकार एडिशन हीरो मोटोस्पोर्ट्स टीम रैली की अगली डकार यात्रा के लिए बिल्कुल सही समय पर आया है। जो 3 जनवरी को सऊदी अरब में शुरू होने वाली 2025 डकार रैली में होगी। टीम में राइडर रॉस ब्रांच, सेबेस्टियन बुहलर और नाचो कॉर्नेजो शामिल होंगे।

कब आएगी हीरो XPulse 210

हीरो 2025 में अगली पीढ़ी की XPulse 210 भी लाएगा, जिसे EICMA 2024 में प्रदर्शित किया गया था। नई हीरो XPulse 210 में Karizma XMR से अपडेट किया गया बिलकुल नया 210 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर के साथ-साथ नया डिज़ाइन और ज्यादा फीचर दिए गए हैं। कंपनी XPulse 200 4V और XPulse 210 को अलग-अलग कीमतों पर एक साथ बेच सकता है, जिसमें बाद वाला ज्यादा पावर और क्षमता प्रदान करेगा। अगले साल की शुरुआत में ज्यादा जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए।

क्या होगी कीमत ?

हीरो मोटोकॉर्प  की नई बाइक एक्सपल्स 200 4V की कीमत की बात करें तो इस ऑफ रोडिंग बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.67 लाख रूपये रखी गई है इसे आप 18 दिसंबर से नजदीकी हीरो मोटर कॉप डीलरशिप से आप बुकिंग कर सकते हो। एक्सपल्स 200 4V नार्मल वेरिएंट की किम्मत डकार एडिशन के मुकाबले सिर्फ ३ हजार रुपयोंसे ही कम राखी गयी है।

कुछ नए फीचर्स

हीरो Xpulse 200 4V Dakar Edition में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। बाकी खूबियों की बात करें तो इस बाइक में डिस्क ब्रेक, एबीएस और तीन राइड मोड: रोड, ऑफ-रोड और रैली के साथ ही USB चार्जर, रैली-स्टाइल विंडशील्ड, क्लोज्ड-लूप नकल गार्ड और 270 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस दिखते हैं।

आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में मिलान में आयोजित EICMA 2024 में Xpulse 210 को अनवील किया था। यह बाइक अगले साल भारत में लॉन्च हो सकती है। अगले साल भारतीय बाजार में और भी हीरो बाइक्स और स्कूटर लॉन्च होगी।

Conclusion

हीरो मोटोकॉर्प ने डकार एडिशन बाइक अपनी आने वाली डकार रैली 2025 के लिए ख़ास लॉन्च की है। ये डकार एडिशन बाईक और दूसरे वेरिएंट में लुक और रैली से प्रेरित डिज़ाइन को छोड़कर इनमे ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है। अगर आप रैली जैसे इवेंट्स के दीवाने है तो ये बाईक आपको बिल्कुल रैली में बाईक चलने का एहसास दे सकती है।

Leave a Comment