तगड़ा इंजन और लाजवाब माइलेज के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Pulsar 125 Bike, देखे कीमत

जब से बजाज ने पल्सर NS 125 को भारत में लॉन्च किया है तब से आज तक लोगो ने इस बाइक को सर पर उठा रहा है। बजाज का ये इकलोती ऐसी बाइक है जिसमे आपको इकॉनमी से लेकर स्पोर्ट्स तक के सरे वैरिएंट्स है। और इसकी कीमत भी (एक्स-शोरूम मूल्य ) 93,620 रुपये है। इसे युवा उत्साही लोगों के लिए लक्षित किया गया है। यह निर्माता की नेकेड स्पोर्ट रेंज में सबसे छोटी बाइक है।

बजाज पल्सर की खास स्पेसिफिकेशन्स

इंजन सी.सी124.4 सीसी
फ्यूलपेट्रोल
माइलेज55 KM/L
BrakesDisc/Drum
अधिकतम टॉर्क11.00 Nm
अधिकतम पावर11.82 बीएचपी

इसमें आपको स्टैण्डर्ड वेरिएंट और ब्लू टूथ वेरिएंट मिलेंगे और चार नए रंग विकल्पों में उपलब्ध है: फियरी ऑरेंज, बीच ब्लू, प्यूटर ग्रे और बर्न्ट रेड। यह दो सीटों वाली बाइक है और किसी भी सड़क की स्थिति में लंबी सवारी के लिए बहुत आराम प्रदान करती है।

टॉप फीचर्स

Powerful Engine.Agility With Precision Braking
Bluetooth Connectivityइंजन किल स्विच
Gear Position Indicatorफ्यूल वार्निंग इंडिकेटर
Distance-To-Empty Readoutलो ऑयल इंडिकेटर
Instantaneous Fuel Economy & Average Fuel Economyफ्यूल गॉज
लो बैटरी इंडिकेटरपास लाइट

शानदार डिजाइन और फीचर्स 

अब यदि हम बात करते हैं बजाज के इस मोटरसाइकिल में मिलने वाली डिजाइन और फीचर्स के बारे में तो बजाज के Bajaj Pulsar 125 मोटरसाइकिल में आपको काफी शानदार क्वालिटी का अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ-साथ यह मोटरसाइकिल में आपको काफी तगड़े और बेहतरीन क्वालिटी के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जैसे कि इस मोटरसाइकिल में आपको स्पीडोमीटर ऑडोमीटर ट्रिप मीटर तथा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इंजन और खतरनाक माइलेज 

अगर हम बात करते हैं बजाज की Bajaj Pulsar 125 बाईक में मिलने वाली इंजन परफॉर्मेंस के बारे में तो बजाज के इस मोटरसाइकिल में आपको काफी तगड़ा क्वालिटी का इंजन देखने को मिलता है। इसमें आपको 124.39 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा। इसी के साथ यह मोटरसाइकिल में आपको पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स का सपोर्ट और सिंगल चैनल सिस्टम देखने को मिल जाएगा अगर हम बात करते हैं। इसकी माइलेज के बारे में तो बजाज की इस मोटरसाइकिल में आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 37 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलेगा।

क्या होगी इस बाईक की कीमत

अब इसी के साथ-साथ अब अगर बात करते हैं इसकी कीमत के बारे में तो बजाज का यह मोटरसाइकिल का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में लगभग 108900 के आसपास देखने को मिलता है, लेकिन अगर आप इसे EMI पर देना चाहते हैं तो आप इसे EMI पर अपने घर ला सकते हैं।

क्या हुए बदलाव

नई बजाज पल्सर 125 के लुक में हुए बदलाव पर जो पहला ध्यान जाता है वह इसके अपडेटेड अलॉय व्हील डिजाइन हैं। यह अब पुराने 6-स्पोक वाले की जगह तीन-स्पोक डिजाइन के साथ आता है। अगला बड़ा विजुअल अपडेट कलर ऑप्शन है, जिसके बारे में इसकी लॉन्चिंग के समय ज्यादा जानकारी सामने आएगी।

अगर आप कोई रेसिंग मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं वह भी बिल्कुल बजट प्राइस के अंदर जो बिल्कुल तगड़ा डिजाइन और खतरनाक क्वालिटी के इंजन के साथ देखने को मिल जाए, वह भी कही किफायती प्राइज के अंदर। तो आप सभी के लिए बजाज फ्रेंड की ओर से लांच हुआ है। एक ऐसा मोटरसाइकिल जो तगड़ा परफॉर्मेंस और प्रीमियम क्वालिटी का फीचर्स देगा वह भी बिल्कुल सस्ते कीमत में।

क्या है नया और क्या है पहले जैसा

बजाज पल्सर 125 बाइक पल्सर 150 नियॉन पर आधारित बनाई गयी है। यह दो वेरियंट- डिस्क और ड्रम में उपलब्ध है। बाइक का हेडलैम्प, फ्यूल टैंक, साइड पैनल और टेल सेक्शन समेत पूरा लुक पल्सर 150 नियॉन की तरह है। इतना ही नहीं, पल्सर 125 का फ्रेम और सस्पेंशन भी 150 सीसी वाला ही है। इसके चलते पल्सर 125 की सवारी बिल्कुल पल्सर 150 की तरह लगती है। इसीलिए बाइक चलने का मजा ही अलग है।

Conclusion

बजाज की तरफ से पेश की गयी साड़ी बाईक में से ये बाइके ऐसी है की बजाज को इसने ही अपनी पहचान दी है। बजाज पल्सर हमेशा से ही ग्राहकों के दिलो में बसा हुआ है। बजाज ने ये बाईक यंग ग्राहकों के लिए बनाई है। इसे चलने वाले हर ग्राहक को रेसिंग बाईक चलने का अनुभव प्राप्त होता है।

Leave a Comment