Kia Syros के साथ ये नयी गाड़िया मारेंगी एंट्री ने नए साल में

आज के दिने में कॉम्पैक्ट SUV का बोल बाला है। SUV जैसा दम और कम्फ़र्टेबल केबिन स्पेस उसी के साथ सेफ्टी फीचर्स छोटी फॅमिली कार में मिलते है। देश में लगातार SUV की मांग का फायदा उठाते हुए देश में पॉपुलर ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर आने वाले नए साल में ये पावरफुल गाड़िया लेके आने वाली है। आज हम Kia Syros SUV की तरह और ५ पावरफुल गाड़िओ के बारे में जानेंगे जो नए साल के तोर पर ये कम्पनिया लेके आ रही है।

Kia Syros कॉपैक्ट एसयूवी

फोर-मीटर एसयूवी सेगमेंट के अंदर किआ की ओर से जल्द ही एक किफायती कार पेश की जा वाली है। आने वाली किआ सिरोस एसयूवी की कई टीजर इमेज सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा, Kia Syros को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। 19 दिसंबर को पेश करने से पहले कंपनी ने बता दिया है कि इसे पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसी के साथ किआ ने सिरोस में कई सरे सेफ्टी फीचर्स भी दिए है।

Kia Syros के टॉप फीचर्स

लेवल-2 ADAS सूटISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD)6 airbags
लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)
360-डिग्री कैमरा

volkswagen tera SUV

फोक्सवैगन जल्द ही Skoda Kylaq के डेरीवेट के रूप में नई Compact SUV पेश करेगी। कंपनी की इस नई सब-4-मीटर एसयूवी को हाल ही में विदेशी देशो में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। डिजाइन हाईलाइट और कॉस्मेटिक बदलाव करने के अलावा इसे अपडेटेड इंटीरियर और 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलने का अनुमान है। इंजन अपने 1.0 लीटर की क्षमता के साथ 114 Hp विथ 178 Nm की पावर गेनेराते करने की क्षमता रखता है। इसी के साथ इस गाडी की किमत 9 से 15 लाख तक हो सकती है। नए डिज़ाइन के साथ साथ नयी टेरा का लुक बेहत ही स्टाइलिश नजर आता है।

सेफ्टी की बात करे तो इसमें आपको 6 एअरबैग के साथ साथ ABS , ट्रैक्शन कण्ट्रोल , ESP ,चाइल्ड सीट मॉनिटरिंग सिस्टम ये सभी फीचर्स मिलेंगे। इसी के साथ केबिन में पॉवर्ड ड्राइवर सीट , ड्यूल टच स्क्रीन , एंड्राइड एंड एप्पल कार प्ले सपोर्ट , वेन्टीलेटेड सीट्स और रियर एक वेंट्स ये सभी फीचर्स मिल सकते है।

Maruti Suzuki Fronx Facelift

मारुति के लिए गेम चेंजर साबित हुई ये किफायती एसयूवी जल्द ही नए अवतार में एंट्री मारने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स की मने तो इसे पहले से ज्यादा फ्यूल एफिशियंट बनाने के लिए हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। मारुति के HEV सीरीज हाइब्रिड इंजन के साथ एंट्री मारने के लिए तैयार इस एसयूवी में फीचर अपडेट भी देखने को मिल सकते हैं।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के केबिन में एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसी के साथ मारुती 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडियोमे से एक बन गयी है।

नई Hyundai Venue 2025

हुंडई की इस किफायती एसयूवी को भी जल्द नया अपडेट मिलने वाला है। New Gen Hyundai Venue में डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ मौजूदा इंजन विकल्प ही बरकरार रहेंगे। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई नई वेन्यू के मुताबिक इसे मौजूदा क्रेटा से इंस्पायर्ड डिजाइन मिलेगा। क्रेटा की ही तरह इसका भी डिज़ाइन स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक प्रतीत होता है। बाकि सरे डिटेल्स फेसलिफ्ट के समय रिवील होंगे। इस का लॉन्च अगले साल के दूसरे हाफ में किया जा सकता है।

Mahindra XUV3XO EV

मौजूदा समय में महिंद्रा के पास एकमात्र किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में XUV 400 है, जो समय के मुताबिक काफी आउटडेटेड भी हो चुकी है। इस कमी को पूरा करने के लिए कंपनी जल्द ही 35kWh बैटरी के साथ XUV3XO EV पेश कर सकती है, जो Nexon EV जैसी सेगमेंट की अन्य इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी।

Conclusion

Compact SUVs का ऑटोमोबाइल बाजार में बोलबाला है। कम दाम में बेहतर स्पेस और जबरदस्त फीचर्स के साथ आने वाली ये पावरफुल कारें कई लोगों की पहली पसंद हैं। लगातार बढ़ रही एसयूवी की मांग का फायदा उठाते हुए देश की पॉपुलर ऑटोमेकर ने ये सभी गाड़िया लॉन्च करने की कगार पर है। आने वाले साल में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेंगमेंट में ग्राहकोंको बहुत सारे ऑप्शंस मिलने वाले है।

Leave a Comment