Kia Syros के तगड़े फीचर्स पड़ रहे Brezza पर भारी! बुकिंग होगयी है शुरू

Kia Syros and Maruti Brezza: अगर आप भी किआ साइरोस और मारुति ब्रेजा की कार को खरीदने का सोच रहे है , तो हम आपको बताते हैं कि किआ साइरोस में ऐसे कौन से तगड़े फीचर्स हैं, जो मारुति ब्रेजा में नहीं मिलते हैं.

अगर आप भी नए साल पर कोई कार खरीदने वाले हैं और खासतौर पर 10 से 15 लाख के बीच का बजट लेकर चल रहे हैं, तो आप किआ की साइरोस और मारुति ब्रेजा को कंसीडर कर सकते हैं. हाल ही में किआ ने अपनी नई एसयूवी किआ साइरोस को लांच किया, जोकि कई मामलों में मारुति की ब्रेजा को टक्कर दे रही है. अगर आप भी किआ साइरोस और मारुति ब्रेजा में से कोई एक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, ये बाते आप जरूर ध्यान में रखे।

Kia Syros के कुछ ख़ास फीचर्स

EngineSmartstream G1.0T-Gdi 6MT
Airbags6
Torque172 to 250 Nm
Power114 to 118 bhp
TransmissionManual & Automatic
Fuel TypePetrol & Diesel
Prize Yet to Announce
बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू
Kia Syros and Maruti Brezza
Kia Syros and Maruti Brezza

Kia Syros के फीचर्स जो brezza में नहीं है

किआ साइसोस में कंपनी ने ये कुछ दिए हैं, जो मारुति ब्रेजा में नहीं हैं.

पार्किंग सेंसर

किआ ने अपनी नई एसयूवी में फ्रंट एंड साइड पार्किंग सेंसर दे रही है,जोकि मारुति ब्रेजा में नहीं है. इसकी मदद से कार को पार्क करने में आसानी होगी.

स्क्रीन

किआ ने साइरोस में 12.3 इंच की दो स्क्रीन ऑप्शन दिया, इसके साथ ही कंपनी ने 5 इंच की एसी कंट्रोल स्क्रीन भी दी है. ये फीचर्स मारुति की ब्रेजा से अलग हैं.

वेंटिलेटेड सीट्स

किआ साइसोस में फ्रंट और रियर दोनों सीट्स वेंटिलेटड का फीचर है. वेंटिलेटेड सीट्स में हवा के लिए विशेष तरीके से डिजाइन किया जाता है, जिससे सीट पर बैठने वाले व्यक्ति को आराम मिलता है.

एडजेस्बल रियर सीट्स

किआ साइरोस में कंपनी ने कार में पीछे बैठने वालों की सुविधा के लिए एडजेस्बल सीट्स लगाई है, जिस रियर सीट पर बैठना वाला व्यक्ति अपने हिसाब से आगे-पीछे कर सकेगा.

लेवल-2 ADAS

कंपनी ने लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए, लेवल-2 का ADAS फीचर दिया है, जो कि कार की मारुति ब्रेजा से काफी अलग है.

इससे अलावा भी कई सारे फीचर्स हैं, जो किआ साइरोस में मारुति ब्रेजा से अलग हैं, जहां किआ साइरोस की कीमत 10 लाख से 16 लाख के करीब हो सकती है. वहीं, मारुति ब्रेजा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8 34 000 रुपये से लेकर 13 98 000 रुपये तक है. इसके अलावा किआ की कार सीएनजी वेरिएंट में नहीं है. वहीं,मारुति ब्रेजा की कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों वेरिएंट में मौजूद है. आप इन कारों को अपनी सुविधा और बजट को ध्यान में रखकर खरीद सकते हैं.

5 सीट की कैपेसिटी के साथ दमदार फीचर्स

साइरोस 5 सीटर कपैसिटी के साथ आएगी जो स्पेस के मामले में बेहतर साबित हो सकती है। जिसमें पैसेंजर और कार्गो एरिया दोनों ही शामिल है। इसमें ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस (ADAS) और अन्य पॉपुलर सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। किआ सबसे पहले सायरोस को पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी।

एक ईवी अगले साल लाइन-अप में शामिल हो सकती है. जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को कॉस्ट इफेक्टिव प्राइज पॉइंट पर लॉन्च कर सकती है। इसका सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई काइलाक से होगी, जो अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, साथ ही वेन्यू, नेक्सॉन, एक्सयूवी 3 एक्सओ और ब्रेज़ा जैसी अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवीज भी इस रेस में शामिल हैं।

तगड़े सेफ्टी फीचर्स

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और पीछे AC वेंट जैसे कुछ ख़ास फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS सूट मिलेगा, जो सेल्टोस में देखा गया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD)  के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसी सुविधा दी गयी है।

इंटीरियर का तो जवाब ही नहीं

Kia Syros का केबिन कंपनी के दूसरे कारों जैसा ही धासु है. इसमें 30 इंच का पैनोरमिक स्क्रीन सेटअप (एक इन्फोटेनमेंट के लिए और दूसरी दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए ) दिए गया है। वायरलेस एंड्राइड और एप्पल कारप्लेट का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा केबिन को डार्क कलर थीम से सजाया गया है।

ये भी पढ़िए : किआ की सेल्टोस सबका बाप !

Leave a Comment