Kia Syros Safety Rating की बात करे तो तगड़े सेफ्टी फीचर्स के साथ ये गाडी 5 स्टार रेटिंग ला पायेगी ये देखने वाली चीज़ है।
साउथ कोरियन कार निर्माता Kia ने भारतीय बाजार में अपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ हमेश धमाकेदार गाड़िया लेके आती है। इसी तरह KIA ग्राहकों के लिए भारत में अपनी अगली कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को 19 दिसंबर के दिन लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी की सॉनेट इकलौती कॉम्पैक्ट सेगमेंट की गाडी हुआ करती थी, लेकिन अब इस सगमेंट में साइरोस का नाम शामिल होने जा रहा है, ये गाडी ३ जनवरी से बुकिंग के लिए ओपन कर दी गयी है।
कंपनी ने इस एसयूवी को केवल प्रदशिर्त मात्र ही किया है। अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. इसकी कीमतों का ऐलान अगले महीने जनवरी में भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान गाडी की कीमत का खुआ किया जायेगा।
Kia Syros के कुछ ख़ास फीचर्स
Engine | Smartstream G1.0T-Gdi 6MT |
Airbags | 6 |
Torque | 172 to 250 Nm |
Power | 114 to 118 bhp |
Transmission | Manual & Automatic |
Fuel Type | Petrol & Diesel |
Prize | Yet to Announce |
बुकिंग | 3 जनवरी 2025 से शुरू |
Kia Syros के टॉप फीचर्स
लेवल-2 ADAS सूट | ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज |
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) | 6 airbags |
लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) | |
360-डिग्री कैमरा |

जरूर पढ़े क्या सचमे किआ सेल्टोस का मुकाबला सिरोस नहीं कर पायेगी ? कोनसी गाडी है बेस्ट ?
क्लासी इंटीरियर के साथ कम्फर्ट भी
किआ की इस गाडी के केबिन की बात करे तो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 30 इंच का ट्रिनिटी पैनोरमिक डुअल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इसे वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स मिलती हैं। किआ ने इस गाडी में कम्फर्ट अच्छा खासा ध्यान रखा है।
किआ साइरोस पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन /मैन्युअल ट्रांसमिशन , 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, लेवल 2 एडास सुट, पावर्ड ड्राइवर सीट, ओवर-द-एयर अपडेट, ईपीबी, वायरलेस चार्जिंग पैड, ट्विन यूएसबी सी पोर्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और पर्याप्त ग्लव बॉक्स स्पेस के साथ आती है।
तगड़े सेफ्टी फीचर्स
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और पीछे AC वेंट जैसे कुछ ख़ास फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS सूट मिलेगा, जो सेल्टोस में देखा गया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसी सुविधा दी गयी है।
कीमत और Competitor
इसकी कीमत ₹10 लाख के आस-पास होने की संभावना है, जो इसे Tata Nexon, Hyundai Venue, और Mahindra XUV300 जैसी कारों से मुकाबला कराती है। इसके अलावा, इसमें Seltos और Sonet से थोड़ा अधिक स्पेस और लक्जरी मिलेगा। अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत की रिवील नहीं किया है।
Conclusion
अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ लेकर आयी है दमदार कार Kia Syros Compact Suv 2025. नए साल में किआ की तरफ से ये ग्राहकों केलिए एक तोहफा है। अपनी सेगमेंट की किआ सेल्टोस के अचे परफॉरमेंस के बाद किआ ने हाईटेक फीचर्स के साथ किआ सिरोस को लॉन्च किया है। किआ सिरोस का एडवांस बुकिंग ३ जनवरी ने शुरू होने जा रहा है। इसे फरवरी 2025 से ग्राहकों को डिलीवर करना शुरू कर दिया जाएगा। सिरोस की सेफ्टी और हाईटेक फीचर्स को ध्यान में रखते हुए साथ ही साथी नए सिरोस का डिज़ाइन भी स्टाइलिश बनाया गया है। इन सभी चीज़ो को ध्यान में लेते हुए ये किआ सिरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बेस्ट कार है।