मात्र ₹23,000 की डाउन पेमेंट पर लाएं घर, KTM Duke 200 2025

हम सभी जानते हैं कि भारतीय बाजार में स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में आने वाली केटीएम आज के समय में देश की सबसे पापुलर स्पोर्ट बाइक निर्माता कंपनी है। कंपनी में हाल ही में नए साल के साथ ही KTM 200 Duke का नया मॉडल बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसे आप केवल 23000 की डाउन पेमेंट पर आसानी से अपना बना सकते हैं। तो चलिए आज मैं आपको इस दमदार स्पोर्ट बाइक की कीमत फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में विस्तार से बताता हूं।

KTM Duke 200 फीचर्स

इंजन200 cc
पावर25 PS
टार्क19.3 Nm
सीट हाइट822 mm
कर्ब वेट180 kg
फ्यूल टैंक कैपेसिटी13.7 liter
माइलेज35 kmpl
कीमतRs. 2.03 लाख
KTM 200 Duke 2025
KTM 200 Duke 2025

KTM 200 Duke की कीमत

सबसे पहले दोस्तों बात अगर इस सपोर्ट बाइक की कीमत की अगर हम बात करें तो आज के समय में यदि आप कॉलेज आने जाने या फिर अपने लिए एक दमदार स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं, जिसमें आकर्षक सपोर्ट लोक दमदार इंजन एडवांस फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस मिले। वह भी बजट रेंज में तो आपके लिए KTM 200 Duke बाइक एक बेहतरीन विकल्प होगी। बाजार में यह 2.02 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

KTM 200 Duke के परफॉर्मेंस

बात दोस्तों इसमें मिलने वाले पावरफुल परफॉर्मेंस की करें तो आपको बता दे की कंपनी के द्वारा दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें 199 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है। यह पावरफुल इंजन इस सपोर्ट बाइक में 18 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 17 Nm का मैक्सिमम टोल पैदा करने में सक्षम है, जिसके साथ में हमें दमदार परफॉर्मेंस और धाकड़ माइलेज मिलती है।

KTM Duke 200 का EMI प्लान

अब दोस्तों बात अगर इस दमदार सपोर्ट बाइक में मिलने वाले फाइनेंस प्लान की अगर हम बात करें तो यदि आपका बजट कम है तो आप इसका सहारा ले सकते हैं इसके लिए 23,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बैंक की ओर से आपको अगले 3 वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको अगले 36 महीना तक बैंक को हर महीने मात्र 67,08 रुपए की मंथली EMI राशि किस्त के तौर पर जमा करनी होगी।

नई KTM 200 Duke में क्या है ख़ास 

कंपनी ने इस बाइक में नए LED हेडलैंप को शामिल किया है, जो कि इसके बड़े मॉडलों से लिया गया है. यानी कि अब आप महज देखकर इन मॉडलों में बमुश्किल अंतर बता पाएंगे. इसमें 32 एलईडी और 6 रिफ्लेक्टर शामिल हैं. इसके अलावा बीम के लिए अतिरिक्त LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स भी दिए गए हैं. 

KTM ने इस बाइक के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, ये बाइक पहले की ही तरह 199.5cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है जो कि  24bhp की पावर और 19.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि इसमें अन्य मॉडलों की तरह क्विक शिफ्टर नहीं दिया गया है.

इस मोटरसाइकिल में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस, यूएसएफ फोर्क, रियर में मोनोशॉक, ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील, अंडरबेली एग्जॉस्ट और बहुत कुछ मिलता है. अपडेटेड 2023 KTM 200 Duke दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क सिल्वर मेटैलिक शामिल है. 

Leave a Comment