Royal Enfield से बेहतर 650cc इंजन के साथ आ रही, Mahindra की क्रूजर बाइक

मार्केट में आज के समय में रॉयल एनफील्ड देश की सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता और विक्रेता कंपनी है। वैसे तो कंपनी ने बहुत साड़ी क्रूजर बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जो कि आज के समय में लोगों के दिलों की धड़कन बनी हुई है। यदि आप भी क्रूजर बाइक दीवाने हैं, और अपने लिए रॉयल एनफील्ड से भी पावरफुल बाइक कम कीमत में खरीदना चाहते हैं। तो रॉयल एनफील्ड को करी टक्कर देने 650 सीसी इंजन के साथ Mahindra ने भी अपना Mahindra BSA Gold Star 650 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है, चलिए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

Mahindra BSA Gold Star 650 के फीचर्स

इंजन652cc
पावर45.6 Ps
टार्क 55 Nm
सीट हाइट 780 mm
कर्ब वेट201 किलोग्राम
फ्यूल टैंक कैपेसिटी12 लीटर
माइलेज 28 kmpl
कीमतRs. 2.99 – 3.35 Lakh
Mahindra BSA Gold Star 650
Mahindra BSA Gold Star 650

सबसे पहले बात अगर इस क्रूजर  बाइक में मिलने वाले सभी एडवांस्ड फीचर्स की अगर हम बात करें तो कंपनी के द्वारा एडवांस फीचर्स के तौर पर इस क्रूजर बाइक में हमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मी, एलइडी हैडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और रियर व्हील में डबल चैन डिस्क ब्रेक, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Mahindra BSA Gold Star 650 टक्कर देने वाली परफॉर्मेंस

बात अगर परफॉर्मेंस की करें तो इस मामले में भी यह क्रूजर बाइक काफी पावरफुल होने वाली है। क्योंकि दमदार परफॉर्मेंस के लिए कंपनी के द्वारा इसमें 600 सीसी की सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन का उपयोग किया जाने वाला है। यह पावरफुल इंजन 44 Bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 35 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होने वाली है जिसके साथ मैंने दमदार परफॉर्मेंस बढ़कर माइलेज भी मिलेगी।

Mahindra BSA Gold Star 650 कीमत

अब दोस्तों बात अगर इस दमदार क्रूजर बाइक की क्या कीमत और लॉन्च डेट की अगर हम बात करें तो आपको बता दे कि अभी तक भारतीय बाजार में इसको लेकर कंपनी ने किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट और सूत्रों की माने तो देश में यह क्रूजर बाइक 2025 के आखिर तक देखने को मिलेगी जहां पर इसकी कीमत 3 लाख के आसपास होगी।

प्राइस और वेरिएंट्स

BSA Gold Star 650 Highland Green वेरिएंट की कीमत- 2,99,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Insignia Red वेरिएंट की कीमत- 2,99,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Midnight Black वेरिएंट की कीमत- 3,11,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Dawn Silver वेरिएंट की कीमत- 3,11,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Shadow Black वेरिएंट की कीमत- 3,15,990 रुपये
BSA Gold Star 650 Legacy Edition Sheen Silver वेरिएंट की कीमत- 3,34,990 रुपये

BSA Gold Star 650 के बारे में खास बातें

बीएसए गोल्ड स्टार 650 एक क्लासिक रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल है. इंडियन मोटरसाइकिल मार्केट में रॉयल एनफील्ड से टक्कर लेकर ही बीएसए की ये बाइक आगे बढ़ सकती है. लेटेस्ट बाइक से जुड़ी 5 खास बातें यहां पढ़ें.

1. रेट्रो स्टाइल: बीएसए गोल्ड स्टार 650 का डिजाइन बीती रेट्रो मोटरसाइकिल की याद दिलाता है. यह बाइक रेट्रो स्टाइल के साथ लॉन्च की गई है, जिसमें राउंड हेडलाइट, बड़ा फ्यूल टैंक, फ्लैट सिंगल-पीस सीट, राउंड मिरर जैसे फीचर्स हैं. ऐसे में यह कहना ठीक होगा कि गोल्ड स्टार 650 सही मायनों में क्लासिक-रेट्रो है.

2. सबसे बड़ा सिंगल सिलेंडर: 650cc सेगमेंट में यह बाइक 652cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन की पावर के साथ आती है. यह इंडिया का सबसे बड़ा सिंगल सिलेंडर इंजन है. पावर ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि कि ये बाइक 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है.

3. क्लासिक फीचर्स: गोल्ड स्टार 650 के डिजाइन के साथ-साथ इसके फीचर्स भी क्लासिक यानी पुराने जमाने के हैं. इसमें बल्ब हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर्स और टेल लाइट हैं, जिनका सेटअप बल्ब हेडलाइट जैसा है. इसके अलावा ट्विन-पॉड सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

4. हार्डवेयर: बीएसए गोल्ड स्टार 650 में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक्स पर सस्पेंडेड क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. ब्रेकिंग की बात करें तो दोनों तरफ सिंगल डिस्क और सेफ्टी के तौर पर डुअल-चैनल ABS की सपोर्ट है. ये ब्रेक 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर स्पोक व्हील पर लगे हैं, जो 100/90 फ्रंट और 150/70 रियर ट्यूब वाले टायर के साथ आते हैं.

5. कंपटीटिव प्राइस: बीएसए गोल्ड स्टार 650 इनसिग्निया रेड और हाईलैंड ग्रीन के लिए एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके बाद मिडनाइट ब्लैक और डॉन सिल्वर की एक्स-शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपये और शैडो ब्लैक के लिए 3.16 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम) है. दूसरी तरफ, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.03 लाख रुपये है.

Leave a Comment