मारुति के हाइब्रिड पावरट्रेन और 360 डिग्री व्यू पार्किंंग कैमरे ने नई Maruti Brezza को सेगमेंट में अलग खड़ा कर दिया। ब्रेज़्ज़ा हेशा से ही अपने नए फीचर्स और प्रीमियम लुक के लिए जानी जाती है। Maruti Suzuki के लिए 2024 साल काफी बेहतर रहा है और कंपनी ने इस साल 5 नई कारें लॉन्च की हैं। शुरुआत कंपनी ने Maruti Baleno से की फिर Maruti Brezza, XL6, Alto और साल का अंत Grand Vitara से किया।
सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की बात होती है तो उनमें भी मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी सबसे ऊपर देखी जाती है और टॉप 3 SUVs में Maruti Brezza का नाम अक्सर देखने को मिलता ही है। देश अभी कॉम्पैक्ट SUV का बोल बाला है वही पे बाकि अन्य करो में स्टैंड आउट करने के लये सभी कार कम्पनिया कुछ न कुछ कोशिश करती रहती है। लेकिन इतने सल्लो से मारुती भारत के अंदर टॉप सेल्लिंग लिस्ट में हमेश सपनी जगह बनायीं रखती है।
Kia Syros के साथ ये नयी गाड़िया मारेंगी एंट्री ने नए साल में
ब्रेज़्ज़ा के नए फीचर्स
इंजन | |
पॉवर | 101.64 bhp @ 6000 rpm |
टार्क | 136.8 Nm @ 4400 rpm |
transmission | मैन्युअल और आटोमेटिक |
कैपेसिटी | 5 सीटर |
कीमत | सुरुवाती कीमत 9 लाख |
एअरबैग | 6 |
माइलेज | 18 kmpl पेट्रोल / 25 kmpl CNG |
देश की नंबर-1 कार का खिताब मारुति सुजुकी इंडिया की ब्रेजा SUV के सिर सज चुका है। ये पहला मौका है जब इस ये कार देश की नंबर-1 कार बनी है। भारतीय बाजार में ब्रेजा का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च किये जा रहे है।
कोनसे कोनसे वैरिएंट्स है
ब्रेज़ा में आपको ZXi और ZXi+ वैरिएंट्स देखने को मिलते है। इन मॉडल्स में मात्रा १० अजर से लेकर २० हजार तक का डिफरेंस है। इसी के साथ आपको दोनपायमेंट की भी सुविधा मिलती है। आपको इसकी कीमत ९ लाख से सुरु होती है। टॉप मॉडल की कीमत १५ लाख तक जाती है। इसमें कई सरे फीचर्स अवलेबल है। प्रेमियम फीचर्स के सतह इसे सेफ्टी का भी ख़ास ध्यान रखा गया है।
हाईटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट कनेकी क्षमता रखता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा। हलाकि ये सभी कम्पनी के तरफ से दावे है। ऑन रोड माइलेज में अंतर आ सकता है।
इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे कार पार्किंग के समय पर आसानी होगी
इंटीरियर और कम्फर्ट
इस में आपको क्लाइमेट कण्ट्रोल मिलता है। उसी के साथ साथ ADAS और क्रूज़ कण्ट्रोल की वजह से हाई वे पे कार चलने का अनुभव और आरामदायी बनता है। ट्रैक्शन कण्ट्रोल के साथ कोनसे भी रिमोट एरिया में कार चलने में दिक्कत नहीं होती है। दमदार इंजन के साथ ये इंजन साइलेंट भी है। केबिन के अंदर इंजन की आवाज बिलकुल सुनाई नहीं देती।
इसमें आपको पॉवर्ड ड्राइवर सीट मिलेगी , सह ही साथ विरीस चार्जिंग डॉक केसाथ फ़ोन को चार्ज करना और भी आसान हो गया है। लम्बे और चोट कद के ड्रिवेरो के लिए हैट एडजस्टमेंट का फीचर दिया गया है।
कैसा है परफॉरमेंस 2024 में
मारुति ब्रेज़ा 2024 में नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो ज़्यादा पावर और टॉर्क देता है। यह इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इस कार में कई नए फ़ीचर और सुधार शामिल हैं जो इसे अपने कम्पेटेटर से अलग बनाते हैं। कार की हैंडलिंग भी बहुत अच्छी है और यह सड़क पर बहुत स्थिर है।
मारुति ब्रेज़ा 2024 में ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और डुअल एयरबैग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में भी अच्छी रेटिंग मिली है। इसमें बड़ी ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स और फॉग लैंप दिए गए हैं जो कार को दमदार और आक्रामक लुक देते हैं। कार के साइड प्रोफाइल में भी कई नए एलिमेंट्स हैं,