पहली बार यामाहा कंपनी ने Yamaha RX 100 को कंपनी ने साल 1985 में लॉन्च किया था। साल 1996 में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया। वहीं अब फिर से इसे लॉन्च होने की खबर जोर पकड़ रही है। लेकिन New Yamaha RX 100 2025 को दोबारा उसी रंग-रूप में लॉन्च करने में कंपनी को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नए नियमो के आधार पर पुराणी बाईक को लांच करने केलिए सौंपने को उस बाईक में बदलाव करने पड़ेंगे।
Yamaha RX 100 बाइक 90s के टाइम की सबसे ज्यादा लोकप्रिय बाइक में से एक है। इस बाइक को लोग दमदार माइलेज और उस समय के अनुसार स्टाइलिश लुक के कारण पसंद करते है। कुछ ऑटो एक्सपर्ट की माने तो बहुत ही जल्द New Yamaha RX 100 बाइक नए अवतार के साथ फिर से लॉन्च हो सकता है।
Yamaha RX 100 बाइक के तुलना में New Yamaha RX 100 काफी ज्यादा पावरफुल और साथ ही दमदार होने वाला है। यदि New Yamaha RX 100 Launch Date की बात करें, तो इसके बारे में अभी किसी भी तरह का कोई जानकारी सामने नहीं आया है। लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार यह बाइक साल 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकता है।
Yamaha RX 100 फीचर्स
इंजन | 100cc or more |
पावर | 11 पीएस |
टार्क | 10.39 एनएम |
टायर | tube |
किंमत | १ लाख |

New Yamaha RX 100 Price
New Yamaha RX 100 में हमें रेट्रो स्टाइल क्लासिक डिजाइन देखने को मिल सकता है। तो यदि New Yamaha RX 100 Price की बात करें, तो क्यूंकि यह बाइक लॉन्च नहीं हुआ है। इस कारण इसके कीमत के बारे में कन्फर्म कुछ कह नहीं सकते है, लेकिन कुछ ऑटो एक्सपर्ट के अनुमान के अनुसार इसकी कीमत एक्स शोरूम ₹1.10 लाख हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इंजन में चेंजेस के साथ यामाहा RX100 अपने नाम को बरकरार रख सकती है। यानी इसमें RX तो रहेगी, लेकिन इससे 100 को हटाया जा सकता है। इसकी जगह नए इंजन RX200 या RX250 की डिटेल देखने को मिल सकती है। उम्मीद है कि इसमें कुछ क्लासिक डिजाइन एलिमेंट को भी शामिल किया जाएगा। जिससे इसकी पॉपुलैरिटी को बरकरार रखा जाए। इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स जैसे फ्यूल इंजेक्शन, ABS, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल किए जा सकते हैं।
यामाहा RX100 की कीमत को अभी कोई डिटेल सामने नहीं आई है। ये 100cc इंजन में आएगी या नहीं, इसे लेकर भी कंपनी ने सब कुछ साफ नहीं किया है। यामाहा ने अभी तक यह नहीं कहा है कि नया RX100 को भारत में कब लॉन्च जाएगा। हालांकि, अनुमान लगाई जा रही हैं कि कंपनी 2025 में इसे सड़कों पर उतार सकती है। देश में सबसे उचित कीमत वाली यामाहा मोटरसाइकिलों में से एक बाइक की कीमत लगभग 1.25 से 1.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
यामाहा RX100 का इतिहास
1985 में पहली बार यामाहा RX100 ने भारतीय बाजार में लांच हुयी थी। लॉन्चिंग के साथ ही ये भारतीय ग्राहकों के लिए दिलों पर छा गई। इसका डिजाइन, इंजन, स्पीड, आवाज सबकुछ इतना शानदार था कि देखते ही देखते ये लोगों की पहली पसंद बन गई। इतना ही नहीं, इसे कई फिल्मों में इस्तेमाल किया गया। इस बाइक को फिल्मों में अजय देवगन से लेकर रजनीकांत तक कई सुपरस्टार ने जमकर दौड़ाया और स्टंट किए। मौत के कुंए में भी इसी मोटरसाइकिल से स्टंट किए जाते हैं। हालांकि, 1996 में नए नॉर्म्स के चलते इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया। बता दें कि RX100 में 98cc का इंजन मिलता था, जो 11 PS का पावर और 10.39 Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसी के साथ उस वक्त आइकोनिक यहमह की शानदार बाईक का अंत हुआ था लेकिन सिर्फ बाजार से लोगो के दिलो में अभी तक ये बाईक दौड़ती है।
Conclusion
अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार पिक-अप के चलते ये मोटरसाइकिल देश में ख़ासी लोकप्रिय रही है. हालांकि उस वक्त सरकार द्वारा वाहनों के लिए लागू किए गए नए नियमो के कारन कंपनी को इस बाईक को डिस्कन्टिन्यू करना पद गया था। लेकिन अभी भी इस बाईक का क्रेज लोगो में बरकरार है। जब पहली बार इस बाइक को लॉन्च किया था तब ये बाईक टु स्ट्रोक इंजन के साथ लैस थी। इसिलये इसका माइलेज भी ज्यादा किफायती नहीं था। लेकिन आने वाले लेटेस्ट मॉडल में ये सभी कमिया कंपनी काम करनेकी कोशिश करेगी। इसीलिए ये बाईक अपनी पुराणी यादो को बढ़ावा देते हुए युवाओंके दिल पे राज करेगी।