650cc इंजन और तगड़े Look के साथ भारत में लांच होगी, Royal Enfield Classic 650

हम सभी जानते हैं कि आज के समय में रॉयल एनफील्ड देश की सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता और विक्रेता कंपनी है। यह तो कंपनी की ओर से बहुत सारी बाइक अब तक बाजार में लॉन्च की गई है परंतु इन सब में क्लासिक 350 की लोकप्रियता देश में सबसे ज्यादा है यही वजह है, कि अब कंपनी Royal Enfield Classic 650 को बाजार में लॉन्च करने जा रही है। चलिए आज मैं आपको इसके कीमत लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते है।

Royal Enfield Classic 650 फीचर्स

इंजन647.95 cc
पावर47.4 PS
टार्क52.3 Nm
सीट हाइट835 mm
कर्ब वेट218 kg
फ्यूल टैंक कैपेसिटी13.7 liter
माइलेज25 kmpl
कीमतRs. 3.03 – 3.31 लाख

सबसे पहले बात अगर इस दमदार क्रूजर बाइक में मिलने वाले सभी एडवांस फीचर्स के अगर हम बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें फीचर्स के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलर स्टडी, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मी, एलइडी हैडलाइट, एलईडी इंडिकेटर, फ्रंट और रियर व्हील में डबल चैन डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील्स जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

दमदार परफॉरमेंस

अब दोस्तों बात अगर इस दमदार और क्रूजर बाइक में मिलने वाले दमदार परफॉर्मेंस कि अगर हम बात करें तो कंपनी के द्वारा इसमें पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए 650 सीसी का पावरफुल इंजन का उपयोग किया जाने वाला है। यह पावरफुल इंजन 38 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 42 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने में सक्षम होने वाली है इसके साथ में हमें दमदार परफॉर्मेंस और धाकड़ माइलेज देखने को मिलेगी।

Royal Enfield Classic 650 की कीमत

कीमत और लॉन्च डेट की अगर हम बात करें तो आपको बता दे की कंपनी ने अभी तक इसको लेकर किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टर सूत्रों की माने तो देश में Royal Enfield Classic 650 क्रूजर बाइक हमें अगस्त महीने तक देखने को मिलेगी जहां पर इसकी कीमत ₹3 लाख के आसपास होने वाली है।

रॉयल एनफील्ड की बिल्ड क्वालिटी

रॉयल एनफील्ड का 650cc प्लेटफॉर्म भारी और चौड़ा है, और ऑफ-रोडिंग की जरूरतों के अनुरूप होने की संभावना नहीं है। ऑफ-रोडिंग के लिए बाइक को हल्का और फुर्तीला होना चाहिए। रॉयल एनफील्ड को मोटरसाइकिल के कुल वजन को कम करने के लिए कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी। ब्रांड के लेटेस्ट क्रूजर, सुपर मीटियोर 650 का वजन 241 किलोग्राम है जो इंटरसेप्टर 650 की तुलना में 39 किलोग्राम भारी है। 

नई मोटरसाइकिलें 648cc, एयर-कूल्ड, पैरेलल ट्विन SOHC इंजन के साथ आएंगी, जिसे हिमालयन और स्क्रैम के लिए कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है। Super Meteor 650 को पावर देने के दौरान 648cc इंजन 47 bhp का पावर और 52 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

क्या हैं नए फीचर्स

पहली चीज जो हर किसी का ध्यान खींचेगी वह है इसके बिलकुल नए एलईडी हेडलैम्स. सुपर मीटियॉर के बाद यह रॉयल एनफील्ड की एकमात्र बाइक्स हैं, जो इस तरह की लाइटिंग पाती हैं. कंपनी ने नए रोटरी स्विच भी पेश किए हैं जो इससे पहले Meteor 350, Hunter 350 और Super Meteor 650 में देखे गए थे. इन दोनों बाइक्स में USB पोर्ट की सुविधा भी जोड़ दी गई है. 

Conclusion

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स को सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है. कंपनी यूरोपियन बाजार और अमेरिका में अपने कुछ मॉडल्स की बिक्री करती है. कंपनी ने हाल ही में अपनी दो बाइक्स इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को नए अवतार में पेश किया है. कंपनी ने इनका ऑल ब्लैक एडिशन लॉन्च किया. खास बात है कि इस एडिशन में ना सिर्फ लुक में बदलाव किया गया है, बल्कि कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो पहले इन बाइक्स में नहीं मिलते थे.

ये भी पढ़े
Royal Enfield लॉन्च करेगी, अपनी एक और नई धमाकेदार क्रूजर बाइक 400 cc इंजन के साथ
सिर्फ ₹3567 की मंथली EMI पे घर ले जाइये royal Enfield की सबसे तेज बाइक

Leave a Comment